रंगोली एवं पेंन्टिग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर एवं खण्ड विकास अधिकारी मछलीशहर अस्मिता सेन के मार्गदर्शन में विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी के पंचायत भवन सभागार में गांव के बच्चों ने रंगोली एवं पेंन्टिग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में रंगोली बनायी एवं स्लोगन लिखे पोस्टर पर पेंन्टिग की। गौरतलब है कि जौनपुर प्रशासन की ओर से आगामी 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभागवार कार्य योजना बनाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आदेशित किया गया है। ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग को 4 फरवरी से 4 मार्च तक कुल 10 कार्य दिवसों पर अलग-अलग तिथियों को अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्देश दिया गया है जिसके क्रम में मंगलवार को रंगोली और पेंन्टिग प्रतियोगिता आयोजित की गयी।पेंन्टिग के पश्चात बच्चों ने वोट करेगा जौनपुर के नारे लगाये। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बामी श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से न केवल मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी बल्कि इससे बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होगा। आज के इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा सिंह पंचायत सहायक कनक सिंह सहित गांव की बहुत सारी महिलाएं मौजूद रहीं और प्रतियोगिता में अमृतांश सिंह, धैर्य सिंह, आदित्य प्रजापति, शगुन सिंह, गौरी सिंह, अर्जुन यादव, अंशिका उपाध्याय, मोहित प्रजापति आदि ने प्रतिभाग किया।

Related

JAUNPUR 6458952667540192206

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item