प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों पर की छापेमारी

जौनपुर। आजमगढ़ में लाइसेंसी दुकान से लेकर शराब पीने से हुई मौतों के बाद जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है। अवैध शराब विक्रेताओं की धरपकड़ तेज करने के साथ ही लाइसेंसी दुकानों पर भी पुलिस व आबकारी विभाग की टीमें छापेमारी कर रही हैं। फिलहाल किसी लाइसेंसी दुकान पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।   गुरुवार को बदलापुरसीओ अशोक कुमार सिंह ने महराजगंज बाजार में तीन व तहसील मुख्यालय की दो लाइसेंसी शराब की दुकानों पर छापेमारी कर बिक्री व स्टाक रजिस्टर का निरीक्षण किया। हिदायत दी कि किसी भी ग्राहक को निर्धारित मात्रा से अधिक शराब की बिक्री न करें। इसका उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सर्किल के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। यह भी सुनिश्चित करें कि शराब की दुकानों के अगल-बगल अंडा, नमकीन, कोल्डड्रिक व चना, मसाला आदि की दुकानें कतई न लगने दें।

 एसडीएम मछलीशहर ज्योति सिंह, सीओ अतर सिंह व आबकारी निरीक्षक इंद्रदेव की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर शाम नगर के चुंगी चौराहा, बरईपार चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर शराब की दुकानों पर छापेमारी की। पूछे जाने पर मौजूद ग्राहकों ने कहा कि उन्हें निर्धारित मूल्य पर ही शराब की बिक्री की गई है। दुकान के स्टाक का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सेल्समैनों को चेतावनी दी कि ओवर रेटिग या मानक के विपरीत शराब की बिक्री की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से लाइसेंसियों व सेल्समैनों के हाथ-पांव फूल गए हैं।

Related

news 3669039157861012120

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item