कार्मिक अनावश्यक ड्यूटी कटवाने के लिए प्रयास न करें : C D O

 जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2022 के संदर्भ में प्रेस वार्ता कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने बताया कि टी0डी0 कालेज में 24 फरवरी को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी मतदान कार्मिकों को निर्देश दिया कि गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। गर्भवती एवं दिव्यांगजन व गंभीर रूप से ग्रसित लोगों को ही ड्यूटी से अवमुक्त किया जाएगा। कार्मिक अनावश्यक ड्यूटी कटवाने के लिए प्रयास न करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा कि यदि योग्य कार्मिक चुनाव ड्यूटी नही करेगा तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 24 फरवरी को प्रशिक्षण के साथ ही पोस्टल बैलेट से कार्मिको का मतदान कराया जाएगा, स्टेशनरी के समान वितरित किये जाएंगे। उन्होंने सभी को निर्देश दिया है कि बूस्टर डोज अवश्य लगवा ले। आयुष विभाग के द्वारा कोविड का एक किट तैयार किया गया है, जिसे मतदान कर्मियों को वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य किया जाए। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिको का एग्जाम भी कराया जाएगा। जिसमे 50 में से 45 प्रश्न सही करना पड़ेगा अन्यथा पुनः प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय उपस्थित थे।

Related

news 1413366381286046301

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item