पूर्वांचल विश्वविद्यालय वित्त समिति की बैठक में पास हुआ चार अरब 56 करोड़ का बजट

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को वित्त समिति की बैठक में हुई। इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक बिदुओं पर निर्णय लिया गया। सत्र 2022-23 के लिए चार अरब 56 करोड़ 51 लाख का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। परिसर के संविदा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाए जाने पर स्वीकृति दी गई। वित्त समिति की बैठक कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान 19 सूत्रीय मामलों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। 

विश्वविद्यालय सत्र 2022 व 2023 के आय-व्यय को देखते हुए बजट अनुमोदित कर दिया गया। जिसमें चार अरब 56 करोड़ 51 लाख 78 हजार का बजट स्वीकृत हुआ। परिसर के संविदा शिक्षकों के मानदेय में चार से 15 हजार रुपये मासिक वेतन वृद्धि का निर्णय लिया गया। इससे करीब 75 शिक्षक लाभान्वित होंगे। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के तैनात संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में चार हजार रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया गया। छात्रावास में तैनात तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के मानदेय प्रस्ताव पर स्वीकृत प्रदान की गई। चीफ वार्डन के पारिश्रमिक में वृद्धि की गई। परिसर में एक्यूवेटर कार्ययोजना के लिए 25 लाख रुपये की कोष स्थापना के लिए प्रस्ताव पारित हो गया। इसके अलावा अन्य कई विभिन्न बिदुओं पर निर्णय लिए गए। इस मौके पर वित्त अधिकारी संजय कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार, परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह, पूर्व वित्त अधिकारी जेएन मिश्र, क्षेत्रीय शिक्षा सचिव ज्ञान प्रकाश वर्मा, अपर मुख्य सचिव के रूप में एडिशनल डायरेक्टर ट्रेजरी एवं पेंशन वाराणसी राजकुमार शुक्ल, सुबोध पांडेय, आरके जैन, कपिल कुमार त्यागी आदि रहे।

Related

जौनपुर 40878530393159704

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item