शिविर के 7वें दिन स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने किया योग

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के 7वें दिन प्रथम सत्र में रामकिशुन सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि द्वारा बताये गये योगिंग-जागिंग, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकानोसन, वज्रासन, मंडूकासन, शशकासन, प्राणायाम, कपाल भांति, अनुलोम-विलोम इत्यादि क्रियाओं का योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि योग अपने जीवन में शामिल करके खुद के साथ समुच्य समाज को भी स्वस्थ एवं खुशहाल रख सकते हैं। शिविर के दूसरे सत्र में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए एसोसिएट प्रोफेसर डा. अजय दुबे ने कहा कि सेवा ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय परिषद जौनपुर के विभाग संयोजक आशीष जी ने कहा कि इस तरह के शिविर के माध्यम में जो अनुशासन सीखने को मिलता है, वह जीवन पर्यन्त काम आता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चन्द्र मालवीय एवं संचालन आशु सिंह ने किया। इस अवसर पर धनंजय, अशोक श्रीवास्तव, धर्मसेंन सिंह, शरद सिंह, सुमित प्रजापति, प्राची सिंह, सोनम चौहान, ब्यूटी, शिवांगी, सोनल, इशा, पूनम, अर्चना, अरुण, प्रशांत, किशन, शिवांगी, आशुतोष आदि उपस्थित रहे।

Related

news 8475823774712022532

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item