शिक्षा के मंदिर में भिड़े दो शिक्षक, शिक्षा की नगरी के दामन को तार तार में जुटे शिक्षक संगठन

जौनपुर। शिराज ए हिन्द की सरजमी यानी "शिक्षा का केन्द्र जौनपुर" की धरती पर आज शिक्षा के मंदिर में दो शिक्षको के बीच बोर्ड परीक्षा मे ड्यूटी करने को लेकर जमकर मारपीट हुई। यह वारदात जिले को शर्मसार करने वाली है। हैरत की बात यह है कि शिक्षा का पताका हाथो में थामे लोग ही अपने कुर्ते की सफेदी में चमक लाने के लिए नील टीनोपाल लगा रहे, इस घृणित कार्य से भले ही नेताओ का फायदा या नुकसान हो लेकिन इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रो का भविष्य दांव पर लगता दिखाई पड़ रहा है। 

आज इस घटना ने दो शिक्षक गुटो को अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का मौका दे दिया है। ये दोनो गुट छात्र संघ चुनाव की तरह एक दूसरे पर वार कर रहे है। एक गुट का दावा है कि मैने सुलह समझौता करा दिया दूसरे गुट ने साफ कहा कि कोई समझौता नही हुआ है। ये वही शिक्षक नेता है जो शिक्षको के मान सम्मान पर आंच आने पर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने का आन्दोलन करने की बात करते है। 

अखबारो में अपनी खबर प्रकाशित करने वाले यही नेता आज उसी मीडिया को कटघरे में खड़ा कर रहे। 


Related

JAUNPUR 6710400914934743975

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item