मुल्क में अमन चैन के लिए जायरीनों ने मांगी मन्नत और दुआए

 जौनपुर। हजरत मखदूम अली शाह(र. अ.) का सालाना उर्स मुबारक मंगलवार को बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया। शहर के मोहल्ला मीरमस्त स्थित मदीना मस्जिद के निकट (नाला) बाबा की मजार पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद लोगों ने चादर पोशी की और मुल्क की तरक्की .अमन चैन के लिए दुआ मांगी। 

उर्स में सभी धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया , शुभारंभ सात बजे कुरान खानी से हुआ बाद नमाज असर बच्चा दिलशाद कव्वाल ने बाबा की शान में कव्वाली के बाद चादर पोशी हुई। बाद नमाज़ ऐशा जलसा सीरत उन नबी(स, अ, व) का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चला ,जिसमे हजरत मौलाना क्यामुद्दीन व मौलाना सरीफुलहक ने दिल ईमानअफरोज तकरीर में कहां के मखदूम अली शाह बाबा के दरबार में जब भी कोई आता है खाली हाथ नहीं जाता। वह सब की भलाई के लिए दुआ देते थे नातख्वा हसीन मीरमस्ती ने नाते नबी का नजराना पेश किया और सरवरे कायनात पर दरूद ओ सलाम भेजा गया आए हुए लोगों ने जलसे में शिरकत की नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर की सदाएंदेर रात्रि तक गूंजती रही इस मौके पर प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी शकील मंसूरी. सभासद हसीन बबलू . मोहम्मद सुफियान मंसूरी.शहजादे .गुड्डू. अदनान मंसूरी. अल्तमस मंसूरी. मोहम्मद इरफान.प्रवेज एडवोकेट. वाहिद .मकसूदन .अशफाक. आदि लोग मौजूद रहे बात खत्म जलसा लोगों में तबर्रुक वितरित किया गया आए हुए सभी लोगों का मरकजी सीरत कमेटी के उपाध्यक्ष शकील मंसूरी ने शुक्रिया अदा किया। 

Related

news 4853645868405438993

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item