जौनपुर के बेटे ‘रतन’ को मिला राज्य सरकार का ‘जय शंकर प्रसाद पुरस्कार’

जौनपुर। राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण एवँ सम्मान समारोह, 2021-22 आज लखनऊ के ‘कलामंडपम् सभागार’ में सम्पन्न हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के कई साहित्य-मनीषियों को उनके साहित्यिक अवदान के लिये उनकी अलग-अलग कृतियों/विधाओं के लिये राज्य सरकार के भिन्न-भिन्न पुरस्कारों से नवाज़ा गया। 

 इस समारोह में जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव के मूल निवासी व लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 सचिवालय में निजी सचिव के पद पर कार्यरत  रतन कुमार श्रीवास्तव ‘रतन’ को उनकी पहली काव्य-कृति ‘ख़्वाबों में ज़िन्दगी मुस्कुराती रही’ (ग़ज़ल संग्रह) के लिये राज्य सरकार का एक लाख रूपये का ‘जय शंकर प्रसाद पुरस्कार’ प्रदान किया गया। 

समारोह में श्री श्रीवास्तव को इस पुरस्कार पर मिलने वाली धनराशि के अतिरिक्त अंगवस्त्रम्, मोमेंटो एवँ प्रशस्ति-पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि रतन कुमार श्रीवास्तव ‘रतन’ की लिखी उक्त पुस्तक अमेज़न की ‘बेस्ट सेलर रैंकिंग बुक’ रही है और पाठकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही है। इस गरिमापूर्ण एवँ भव्य समारोह की अध्यक्षता श्री आलोक रंजन, आई0ए0एस0, पूर्व मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन कर रहे थे तथा मुख्य अतिथि के रूप में लब्ध-प्रतिष्ठ साहित्यकारा पद्मश्री डॉ0 विद्याबिन्दु सिंह के अलावा डॉ0 दिनेश चन्द्र अवस्थी तथा डॉ0 शोभा दीक्षित ‘भावना’ सहित तमाम गणमान्य हस्तियाँ, जाने-माने साहित्यकार तथा बड़ी संख्या में दर्शक एवँ भारी तादाद में मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

Related

जौनपुर 2241795441013740089

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item