फर्जी मतदान कराने का आरोप, पुनः मतदान कराने की मांग

 जौनपुर।  विधानसभा शाहगंज से भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी रमेश सिंह ने शेखाहीं मतदान केंद्र के बूथ संख्या-102 के पीठासीन अधिकारी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है। 

उक्त बूथ पर कार्यकर्ताओं से आधार कार्ड की छायाप्रति के सहारे भारी संख्या में फर्जी मतदान की शिकायत मिलने पर रमेश सिंह वहां पहुंच गए। कतार में लगे आधा दर्जन वोटरों के पास आधार कार्ड की छायाप्रति मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी राज कुमार यादव छाया प्रति के सहारे ऐसे लोगों का मतदान करा रहे हैं जो रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई, दिल्ली आदि महानगरों में रहते हैं। उन्होंने तुरंत निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की। आरोपित पीठासीन अधिकारी को हटाने और मतदान निरस्त करने की मांग की। शिकायत पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।


Related

जौनपुर 7332780819434421384

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item