घरों का गंदा पानी सड़क पर , मोहल्लेवासियों का जीना हुआ दुश्वार

 जौनपुर। इन दिनो ईसापुर वार्ड के अंतर्गत मोहल्ला बोदकरपुर में नाली आदि की साफ-सफाई न होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर लबा-लब भरे रहने के कारण राहगीरों व मोहल्ले वासियों को उधर से गुजरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  

 प्राप्त जानकारी के अनुसार निष्प्रयोज्य हो चुके नगर पालिका ट्यूबवेल स्थित एवं इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल के सामने बनी नगर पालिका की नाली को सफाई कर्मियों द्वारा समय समय पर साफ-सफाई न किये जाने के कारण नाली के जाम होने के कारण कई दिन से घरों का गन्दा पानी सड़को पर आ रहा है। जिसके चलते इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल एव आर0एन0 टैगोर में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही मोहल्ले के लोगो एवँ उधर से गुजरने वाले आदि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। बताते चले विगत वर्ष सफाई अभियान में नगर विधायक व मा० राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने स्वयं इस मोहल्ले में सफाई अभियान में साफ सफाई के दौरान सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सफाई हेतु निर्देश भी दिया था। परन्तु इस समय उनकी बातों को भी विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखी किया जा रहा है।जिसके चलते मोहल्ले में जल जमाव होने से विभिन्न बीमारी एवं कोरोना जैसी महामारी फैलने की आशंका से यहां के लोग भयभीत है।

Related

news 6530081416208495062

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item