शिविर के छठवें दिन शिविरार्थियों ने लगाया बापू बाजार

जौनपुर। बदलापुर स्थित रामजानकी मंदिर सरोखनपुर में रविवार को सल्तनत बहादुर पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में चल रहे विशेष साप्ताहिक शिविर के छठवें दिन शिविरार्थियों ने बापू बाजार का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ प्रधान कस्तूरीपुर जावेद अहमद ने किया। इसके बाद जरूरतमंदों ने यहां लगाए गए बाजार से विभिन्न सामान की खरीदारी की। शिविर के द्वितीय सत्र में बौद्धिक गोष्ठी में मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश सिंह ने डिजिटल क्रांति पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता डा. मुमताज अंसारी तथा संचालन डा. राम मोहन अस्थाना ने किया। इस अवसर पर स्वागत डाक्टर जोरावर सिंह, बृजमोहन गुप्त, प्रियांशु दुबे आदि रहे। मड़ियाहूं पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लगाए गए शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाने के साथ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने विश्व जनसंख्या दिवस विश्व, पर्यावरण दिवस पर भाषण एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया। स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने ग्राम सभा सीर, अहिरौली,पाली ,सुभाषपुर में स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण के प्रति हो रहे नुकसान से ग्रामीणों को जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी सुनील कुमार मौर्या ने तंबाकू सेवन एवं पर्यावरण प्रदूषण से हो रही समस्याओं से बच्चों को अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया।

Related

news 3361188840029211579

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item