डी सेफ महिला ने किया महिलाओं को जागरूक

 जौनपुर । रविवार से लगातार तीन दिवसीय महिला स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कर रही *संस्था डी सेफ की MD स्वाति सिंह  ने आज जनपद के महाराजगंज ब्लाक की ग्राम मजीठी में महिलाओं, बच्चियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ,आंगनबाड़ी व आशा बहुओं को माहवारी से जुड़ी समस्याओं पर जागरूक‌ किया । 

 बताया कि महिलाओं को होने वाली माहवारी में अपने को स्वच्छ रखें, गरीब महिलाएं हमेशा साफ सुथरा कॉटन use करें, और 2 -2 घण्टे पर बदलते रहें, और हो सके तो योजनाओं के अंतर्गत मिल रहे उपयोगी नैपकिन्स(पैड) का ही इस्तेमाल करें ,खुले में नैपकिन को न फेंके, अन्यथा जो लोग इसके सम्पर्क में आएंगे संक्रमण फैल सकता हैMonthly संक्रमण से बचावके लिए उपाय भी बताई सभी महिलाएं नैपकिन्स use करें,अन्यथा गन्दगी से सरवाइकल कैंसर हो सकता है, ग, यूट्रस में इंफेक्शन, ओवरी में समस्या आदि हो सकता है भारत की 60% महिलाएं वैकल्पिक वस्तुएं use करती हैं,अतः हमें जागरूक होना है, स्वरोजगार के लिए सभी महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए स्वावलंबी बनने हेतु dee safe के साथ मिलकर काम करने के उपयोगी टिप्स भी दिया गया। काफी महिलाओं द्वारा स्वरोजगार का ऑफर पाकर उत्साहित होकर स्वाति जी को गले लगा लिया। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ भारत अभियान को ध्यान में रखकर सभी को बचाव के लिए उत्प्रेरित किया गया तथा उपस्थित महिलाओं को विश्वास दिलाया गया कि सस्ते दामों में dee safe कंपनी द्वारा सैनिटरी पैड उपलब्ध कराया जाएगा। स्वस्थ महिला, स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए deesafe की md स्वाति सिंह जी ने जागरूकता अभियान छेड़ रखा है । ग्रामीण क्षेत्र मजीठि में महिलाओं के awairness को लेकर ये पहला कार्यक्रम था, लोगों ने अपील किया कि मैम आप आते रहियेऔऱ हम महिलाओं का मार्गदर्शन करते रहिए, अंत मे deesafe रहो सेफ के FREE सैम्पल वितरण हजारों महिलाओं को करने के उपरांत नारे के साथ समापन हुआ।

Related

news 1410428929025501930

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item