वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन नाथ श्रीवास्तव का निधन

 जौनपुर । जौनपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक त्रिभुवन नाथ श्रीवास्तव का मंगलवार की देर शाम जौनपुर नगर के मंडी अहमद खां स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे लगभग 80 वर्ष के थे। 

 जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के लेदुका गांव के मूल निवासी त्रिभुवन नाथ श्रीवास्तव बीआरपी इंटर अध्यापक के पद पर कार्यरत रहे, इसके साथ ही साथ वे लखनऊ से प्रकाशित दैनिक नव जीवन और बाद में टाइम्स ऑफ इंडिया के भी संवाददाता के रूप में 30 वर्ष से अधिक समय तक पत्रकार रहे । विगत 2 माह से की तबीयत कुछ खराब हुई थी और आज मंगलवार की देर शाम उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लेदुका में रखा गया है , कल 16 मार्च बुधवार को जौनपुर में गोमती नदी के राम घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर जनपद के सभी पत्रकार संगठनों ने शोक संवेदना प्रकट की है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह, भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह क्षेम, महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी सहित समस्त पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है।

Related

news 7771171120513569348

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item