किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी जरूरी

 जौनपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त का इंतजार कर रहे लाखों किसानों के लिए बड़ी खबर है, इस योजना के तहत सरकार ने अभी तक 10 किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेज दिए हैं, अगली किस्त पाने के लिए योजना के लाभार्थियों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है ई-केवाईसी कृषक स्वयं अपने मोबाइल फोन से योजना की वेबसाइट pmkisaan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। ब्लॉक स्तर पर राजकीय कृषि बीज भंडार पर किसान अपना आधार और मोबाइल नंबर फीड करा सकते हैं, इसके अलावा लाभार्थी कृषक ऑनलाइन केंद्रों, जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं। 31 मार्च तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी न कराने वाले किसानों की अगली किस्त रुक जाएगी। अपर जिला कृषि अधिकारी  रमेश चंद्र यादव ने बताया कि इसके लिए निम्न प्रक्रिया अपनानी होगी।

        ई-केवाईसी के लिए सबसे पहले आपको योजना की वेबसाइट पर जाना होगा, दाहिनी तरफ ऊपर ई-केवाईसी लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करें। 
       यहां पर आप अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा इसे डालें, अगर सब कुछ ठीक रहा तो ईकेवाईसी पूरी हो जाएगी, अगर इनवैलिड लिखा हुआ आता है।
           तो इसे ठीक कराने के लिए आधार सेवा केंद्र/ सीएससी केंद्र पर जाना होगा वहां से बायोमैट्रिक प्रणाली द्वारा इस समस्या को  सही कर दिया जाएगा। जनपद के सभी लाभार्थी किसानों से अपील किया जाता है कि 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से अपना ई- केवाईसी करा लें अन्यथा अगली किस्त नहीं प्राप्त हो सकेगी।

Related

जौनपुर 20133778881884642

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item