NSS समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का भाव पैदा करती है : प्रो०आलोक सिंह

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का वह माध्यम है जिससे व्यक्ति के साथ-साथ राष्ट्र का भी विकास होता है। कक्षा शिक्षण हमें सिद्धांत की जानकारी देता है जबकि सहगामी क्रियाएं हमें समाज के साथ चलने का ज्ञान देती हैं। दोनों के योग से पूर्ण ज्ञान की प्राप्ति होती है। उक्त उद्गार तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह में कालेज के प्राचार्य प्रो०आलोक कुमार सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे अंदर समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का भाव पैदा करती है।

 इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में दिनांक 21 से 27 मार्च तक छात्र श्रमदान,रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, वाद विवाद, स्वच्छता आदि कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें यह सिखाता है कि सबसे पहले समाज है फिर मैं हूं। इसके माध्यम से छात्रों में नेतृत्व कौशल का विकास होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जनसेवा है, इसके माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्र सेवा एवं समाज सेवा का भाव जागृत होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राजीव रतन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस सप्त दिवसीय विशेष शिविर में जागरूकता के विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ माया सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य समाज के समावेशी विकास का है और इस क्षेत्र में हम लोग सतत प्रयत्नशील हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेश सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व कौशल एवं सामुदायिकता के विकास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी डॉ विपिन कुमार सिंह ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि इस शिविर में आए सभी शिविरार्थी यहां से कुछ न कुछ सीख कर घर जाएंगे। इस विशेष शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की 7 इकाइयों के 350 शिवरार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम में सत्यंजय बिंद, दीक्षा यादव, दीक्षा सिंह, अंकिता सिंह, प्रीति यादव, उदित दुबे, दीक्षा पांडे, ज्योति, सौम्या आदि छात्रों ने गीत प्रस्तुत किए।

Related

news 7846748764996320158

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item