कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 22 मतदान केन्द्रो पर होगी वोटिंग

जौनपुर। एमएलसी चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगी। नौ अप्रैल को मतदान होगा। कुल चार हजार 31 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेगें। इस चुनाव के लिए 22 मतदान केन्द्र बनाये जायेगें। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 6 जोन एवं 22 सेक्टरों में विभाजित किया गया है तथा पुलिस, पीएसी के साथ में अर्ध्दसैनिक बलों को तैनात किया जायेगा। 

स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु मतदान 9 अप्रैल  को प्रातः 8.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक तथा मतगणना 12 अप्रैल 2022 को होगी।  निर्वाचन हेतु जनपद में कुल 22 मतदान केन्द्र पर  कुल 4031 मतदाताओं (समस्त ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य,नगर पालिका/ पंचायत सदस्य, अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष, माननीय राज्य सभा सदस्य, विधान परिषद, लोकसभा एवं विधान सभा सदस्यों) द्वारा मतदान किया जायेगा तथा मतगणना विकास भवन के भूतल पर सम्पादित की जायेगी। उक्त निर्वाचन में वास्तविक रूप से निरक्षर/शिथिलांग मतदाताओं को आयोग के निर्देशानुसार हेल्पर की व्यवस्था हेतु 04 अप्रैल 2022 के सांय 5.00 बजे तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार हेतु आयोग को सूचना प्रेषित की जायेगी।

 उक्त तिथि के पश्चात आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा। सकुशल मतदान हेतु जनपद को 6 जोन एवं 22 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक मतदेय स्थलों पर मतदान की सूक्ष्मतापूर्वक पर्यवेक्षण हेतु माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी सुनिश्चित की जायेगी। शान्तिपूर्ण एवं सकुशल निर्वाचन हेतु सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त प्रबन्ध के दृष्टिगत पीएसी,राज्य पुलिस एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की जायेगी।

Related

news 7065577615242835813

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item