कक्षा पांच के बच्चों का विदाई समारोह हुआ सम्पन्न

 जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर में कक्षा पांच के बच्चों का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मणि त्रिपाठी ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से भविष्य में भी पूरे मनोयोग से आगे की शिक्षा जारी रखने का आह्वान किया। भविष्य में अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम पढ़ लिख कर रोशन करने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे। आपको बताते चलें कि नया शैक्षणिक सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। सरकार की मंशा स्कूल चलो अभियान चलाकर शत प्रतिशत नामांकन कराने की है जिससे 6 से 14 वर्ष का कोई भी बच्चा नामांकन से शेष न रहे।इस सत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से प्री प्राइमरी कक्षाएं भी संचालित की जायेगी।कोरोना काल में विगत दो शैक्षणिक सत्रों में बच्चों का शैक्षणिक स्तर बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिसे दुरुस्त करने के लिए 100 दिन का स्पेशल अभियान सत्र के प्रारंभ में ही चलाया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सत्र से एक नयी पहल करते हुए प्रत्येक विधायक से एक विद्यालय को गोद लेकर उसके भौतिक एवं शैक्षणिक स्तर को उन्नत बनाने का आह्वान किया है। आपरेशन कायाकल्प से विद्यालयों के भौतिक परिवेश में विगत वर्षों में व्यापक सुधार हुआ है।

Related

जौनपुर 6084250031185258102

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item