दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक युवक पकड़ा गया

 जौनपुर। मुफ्तीगंज के राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज में बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक युवक को कालेज प्रशासन ने पकड़ लिया। उसे मुफ्तीगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस चौकी इंचार्ज  गोविन्ददेव मिश्रा ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए युवक का नाम सत्यानंद यादव है और वह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सोनारी गांव का रहने वाला है जौनपुर के राज कालेज में बीएससी का छात्र है। इसलिए उसके कैरियर हित को देखते हुए उसका सीआरपीसी की धारा 151 के तहत चालान भेज दिया गया। कालेज के प्राचार्य डॉ जय प्रकाश पाठक ने बताया कि राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज में सबेरे बीए प्रथम सेमेस्टर के समाजशास्त्र द्वितीय पेपर की परीक्षा थी। जिसमें विकेश यादव छात्र के स्थान पर सत्यानंद परीक्षा दे रहा था। निरीक्षण के दौरान कक्ष निरीक्षक ने परीक्षार्थी की जांच की तो प्रवेश पत्र पर लगे फोटो से उसका हुलिया मैच नहीं किया। संदेह पर कक्ष निरीक्षक ने जब उससे उसका वास्तविक परिचय पूछा तो वह कक्षा से निकल कर बाहर भागने लगा। ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों और अन्य कक्ष निरीक्षकों ने उसे कालेज परिसर के बाहर सड़क पर दौड़ाकर पकड़कर  मुफ्तीगंज पुलिस को सौंप दिया। 

चौकी प्रभारी गोविन्द देव मिश्रा ने बताया कि चूंकि पकड़ा गया युवक छात्र था इसलिए उसके कैरियर को देखते हुए उसे कड़ी फटकार लगाई गई उसके बाद सीआरपीसी की धारा 151 के तहत उसका चालान भेज दिया गया। दूसरी ओर मूल परीक्षार्थी विकेश यादव को रिस्टीकेट कर दिया गया।

Related

news 8614260398908792767

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item