मास्टर प्लान के जेई रोहन यादव के खिलाफ निलंबन की संस्तुति

 जौनपुर।  नगर के विनियमित क्षेत्र में अनियमितता की शिकायतों की जांच में प्रथमदृष्टया  दोषी पाए जाने पर मास्टर प्लान के जेई रोहन यादव के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की गई है। यह विभागीय कार्रवाई एवं निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने इसका पत्र नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग लखनऊ को भेज दिया है। 

 बताया जा रहा है कि कार्रवाई का कारण बिना अवकाश लिए गायब रहना, अवैध निर्माण में संलिप्तता भी है। इसके साथ ही एक से डेढ़ माह पहले दो से तीन शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जिसमें अवैध वसूली के भी आरोप लगाए गए हैं। इन सभी मामलों की जांच सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से की गई। इसके बाद जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई। उनके आदेश पर निलंबन की संस्तुति की गई है। 
 सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने बताया कि जेई के खिलाफ अनियमितता के शिकायतों की जांच में प्रथमदृष्टया  दोषी पाया गया। इस पर विभागीय कार्रवाई व निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी के आदेश पर करते हुए पत्र नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग लखनऊ को भेज दिया गया है। 

Related

जौनपुर 4612603975675304864

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item