पुलिस ने किया अतंरजनपदीय पशु तस्कर गिरोह का भण्डाफोड़, नेता, पत्रकार भी है शामिल

जौनपुर। जिले की पुलिस ने आज एक अतंरजनपदीय पशु तस्कर गिरोह का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से पांच तस्करो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास गाय, बछड़ा और साड़,दो पीकअप जीप और एक कार बरामद हुआ है। इन आरोपियों में नेता और पत्रकार भी शामिल है। इसमें दो तस्कर सऊदी अरब से वापस आकर इस धंधे में कदम रखा है। इन सभी को जेल भेजने के बाद अन्य 15 आरोपियों आरोपियों की तलास पुलिस कर रही है। 

एसपी अजय कुमार साहनी ने आज पुलिस लाइन में पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि खेतासराय थाने की पुलिस , स्वाट टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मानीकला हाल्ट के पास से पाँच शातिर अन्तर्जनपदीय गोवंशीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया है कि हमारे साथ आसिफ कुरैशी पुत्र मुस्लिम कुरैशी निवासी सबरहद थाना शाहगंज , आसिफ पुत्र अज्ञात निवासी हसनडीहा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व सलमान कुरैशी पुत्र मेराज कुरैशी निवासी माहुल खास थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ भी थे जो भाग गये है। 

पूछताछ के दौरान सोनू उर्फ तबरेज आलम व मोनू उर्फ अबुसाद ने बताया कि हम लोग दो साल पहले सऊदी से आये है, काम की तलाश में स्थानीय पशु तस्कर व अवैध गोवंश कटाने वालों से मुलाकात हुई। सलाम व गुड्डू लंगड़ा इस कारोबार में काफी पुराने कारोबारी है तथा इस कारोबार में संलिप्त लोगो का गैंग यही दोनो चलाते है, इन लोगो ने हमारी मुलाकात आसिफ निवासी हसनडीहा से करायी। फिर आसिफ के द्वारा पशु तस्करी में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले रत्नेश उपाध्याय पुत्र विमल उपाध्याय निवासी देवराजपुर थाना करौदींकला जनपद सुल्तानपुर व शाहिद पुत्र फिरोज निवासी गोड़हरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ से हुई। जो इसी धन्धे में लगा रहता है। हम लोग उपरोक्त सभी पशु तस्करों से गोवंश खरीदकर रत्नेश , शाहिद , आसिफ सबरहद व आसिफ हसनडीहा एवं खुर्शीद के माध्यम से गोवंश सिवान बिहार भेजने लगे। 

हमारी गोवंश लदी गाड़ियां जनपद आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया के रास्ते सीधे मेहरौना बार्डर से जनपद सिवान बिहार में प्रवेश करती है। जहाँ बार्डर पास कराने में शत्रुघ्न यादव उर्फ डब्लू यादव व अमन सिंह निवासी मेहरौना (जो अपने को पत्रकार बताता है) के द्वारा कराया जाता है । विस्तृत पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त गोवंश पशु मेला मालिक मुखिया के जरिये पश्चिम बंगाल सप्लाई होता है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण रत्नेश उपाध्याय व शाहिद का गोवंश तस्करी का आपराधिक इतिहास है। शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में गोवंश पशु तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा । अभि0गणों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर ले आकर मु0अ0सं0 66/2022 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 420/467/468/471/120B भा0द0वि0 पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

*वांछित अभियुक्तगण का नाम व पता-* 
1.सलाम उर्फ बिल्लर पुत्र स्व0 मुस्लिम निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
2.अलीम पुत्र सलाम उर्फ बिल्लर निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
3.हलीम पुत्र सलाम उर्फ बिल्लर निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
4.कलीम पुत्र सलाम उर्फ बिल्लर निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर 
5.सलमान कुरैशी मेराज कुरेशी निवासी माहुल खास थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़,  
6.आसिफ कुरैशी पुत्र मुस्लिम कुरेशी निवासी सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर,
7.आसिफ निवासी हंसनाडीह थाना अहिरौला  जनपद आजमगढ़,
8.गुड्डु लंग़डा पुत्र वहाव निवासी ग्राम अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
9.भक्कु पुत्र जुमराती निवासी ग्राम लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर
10.सगीर पुत्र फिरोज निवासी ग्राम लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर
11.सैयदमाज अर्फी उर्फ नेता पुत्र अज्ञात निवासी सिवान बिहार 
12.पापा अरन्द पुत्र सोहैल निवासी अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 
13.साकिब पुत्र मिस्टर निवासी अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 
14.खुर्शीद पुत्र अज्ञात निवासी रामपुर थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर 
15.अमन सिंह  पुत्र अज्ञात निवासी मेहरौना थाना लार रोड जनपद देवरिया 

Related

जौनपुर 582815646284238724

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item