अम्बर ने हंसाया, रश्मि ने प्रेम रस घोला, सिसौदिया ने झकझोरा

जौनपुर। अपूर्वा भारती संस्था द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का भव्य आयोजन किया गया। नगर के भारती नगर में स्थित इंग्लिश क्लब के मैदान पर आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् गाजियाबाद से आयीं पुष्पा सिंह ने मां सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी वशिष्ठ नारायण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि माया दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर, डा. जयेश सिंह नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ और डा. स्पृहा सिंह जनरल फिजीशियन एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ रहीं।

 देश के जाने-माने शायर विधिवेत्ता डा. प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा (प्रेम जौनपुरी) की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का संचालन अशोक सुन्दरानी व सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने संयुक्त रूप से किया। इसके पहले आयोजन समिति द्वारा अतिथियों सहित समस्त कवियों, शायरों, कवित्रियों को माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस दौरान प्रयागराज से आये बिहारी लाल अम्बर ने हंसाया तो नासिर कानपुरी ने सामाजिक संदेश दिया। वहीं गाजीपुर से आयीं रश्मि शाक्या ने प्रेम रस की धारा बहायी तो आकाशवाणी वाराणसी से आये लालजी यादव उर्फ झगड़ू भइया ने भोजपुरी में बेटी, सिन्दूर आदि की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। 
इसी क्रम में राजस्थान की धरती से पधारे डा. अर्जुन सिसौदिया ने वीर रस से पूरे पण्डाल को हिला दिया तो मध्य प्रदेश के सतना से आये अशोक सुन्दरानी ने हास्य व्यंग के साथ आंचल व जूता पर कटाक्ष कविता पढ़कर पूरे माहौल को लूट लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरसेन सिंह वीर एडवोकेट, डा. अशोक सिंह, नन्द लाल मौर्य सहित तमाम लोगों का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी, ओंकारनाथ गिरी एडवोकेट, डा. उमाकान्त गिरि, गिरीश श्रीवास्तव एडवोकेट, जय प्रकाश सिंह एडवोकेट, शरद जायसवाल एडवोकेट, अनिल सिंह कप्तान, प्रेम प्रकाश मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक/मंत्री राधेश्याम पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 5586026497613457304

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item