स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन

  जौनपुर।  कुटीर पीजी कालेज चक्के के बीएड विभाग में 25 अप्रैल से आयोजित पांच दिवसीय विशेष स्काउट गाइड शिविर का समापन हो गया। विधिवत समापन बीएड विभाग के अध्यक्ष डा. सीबी पाठक द्वारा ध्वज शिष्टाचार करके किया गया। शिविर में शिक्षक प्रशिक्षुओं को भारतीय स्काउट गाइड की ट्रेनिंग दी गई जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में ज्ञानचंद्र चौहान और सह प्रशिक्षक के रूप में रोहित विश्वकर्मा उपस्थित रहे। 

शिविर के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में कुटीर पीजी कालेज के बीएड विभाग की शिक्षिका डा. नीता तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक और पत्रकार पंकज मिश्रा उपस्थित रहे। अपने संबोधन में बीएड विभाग के डा. योगेश ने बताया कि स्काउट एवं गाइड में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा अच्छा और समर्पित नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा करते हैं। शिविर के अंतिम दिन प्रशिक्षु छात्राध्यापकों को संबोधित करते हुए बीएड विभागाध्यक्ष डा. सीबी पाठक ने कहा कि स्काउट गाइड युवाओं में नैतिक विकास हेतु एक अच्छा मंच है। मुख्य अतिथि एवं मुक्त वक्ता बीएड विभाग की डा. नीता तिवारी ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षु छात्राध्यापकों को स्काउट गाइड की आवश्यकता और उससे जुड़े प्रशिक्षण पर व्याख्यान दिया। शिविर में विशेष ट्रेनरद्वय के निर्देशन में सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Related

जौनपुर 454487217825601259

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item