जनपद में धूमधाम से मनाई गई भीमराव अंबेडकर की जयंती

जौनपुर। भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती जनपद में धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया और उनको याद किया। बाबा साहब की जयंती के अवसर पर सभी सरकारी दफ्तरों, तहसीलो व ब्लाक मुख्यालयों पर गोष्ठी और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए बाबा साहब को याद किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि बाबा साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे भारत के विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने आजीवन सामाजिक सुधार के लिए कार्य किया । बाबा साहब भारतीय संविधान के जनक होने के साथ ही भारतीय गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। आज हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए और बच्चों, युवाओं और विद्यार्थियों को बाबा साहब के बारे में अध्ययन करना चाहिए कि किस प्रकार जीवन में कठिनाइयां होने के बावजूद उन्होंने संघर्ष करते हुए एक नया अध्याय लिखा।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के शोध व नवाचार केंद्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह मनाया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य की प्रेरणा से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ रसिकेश ने डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर अपने विचार को रखा। डॉ रसिकेश ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने किसी जाति विशेष की बात न करके भारत को संविधान जैसी अनमोल कृति दी । उनके हर शब्द और विचार आज भी प्रासंगिक और अनुकरणीय है। वह दलितों के मसीहा नहीं सर्वसमाज को नई दिशा देने वाले महापुरुष थे। कार्यक्रम में नीरज श्रीवास्तव ने युग परिवर्तन गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। युवा छात्र नेता उद्देश्य सिंह ने सभी छात्रों व अतिथियों को बालिका सुरक्षा शपथ मिशन शक्ति फेज चार के तहत दिलाई और अपने विचार साझा किया। मिशन शक्ति की सदस्य डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। डॉ श्रीवास्तव ने बताया गूगल मीट के माध्यम से पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों को जोड़ा गया। डॉ राकेश यादव समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने महाविद्यालयों को कार्यक्रम से जोड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो वीडी शर्मा ने डॉ अंबेडकर के विचारों पर विस्तृत चर्चा की और डॉ अंबेडकर के विचारों को युग परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण कारक बताया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के छात्रों ने भाषण में प्रतिभाग किया, जिसमें आस्था गुप्ता व नेहा गुप्ता को प्रथम पुरस्कार , गिरीश मिश्र व सचिन कुमार को द्वितीय पुरस्कार , मोनिका मौर्य को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्जन व द्वीप प्रज्ववलन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनीता सिंह व कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय वर्मा व डॉ सोनम झा ने किया। कार्यक्रम में डॉ राजेश कुमार, उद्देश्य सिंह, राज वंश पटेल , आलोक मिश्र, सौरभ कन्नौजिया , शिवभूषण सिंह , विवेक पांडेय , आलोक मौर्य , शनि सरोज , प्रिंस त्रिपाठी , उद्देश्य सिंह , उग्रसेन यादव सहित समस्त छात्र उपस्थित रहे। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर डा भीमराव अंबेडकर के जंयती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया वहीं जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब बचपन से ही न्याय की लडाई लडना सुरुवात किया था उन्हें प्रारंभिक शिक्षा लेने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा लेकिन इन सबके बावजूद भी अंबेडकर ने न केवल उच्च शिक्षा हासिल की बल्कि स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री बने उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया था डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समाज में दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे उनके विचारों में लाखों युवाओं को प्रेरित किया बाबा साहब अंबेडकर विचारों को आगे ले जाना है उनके जो मुख्य विचार थे वह चाहते थे मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व सिखाता है एक समुदाय की प्रगति को उस डिग्री से मानता हूं जो महिलाओं ने हासिल किया है वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास को भूल जाता है शिक्षित बनो संगठित रहो धर्म मनुष्य के लिए है ना कि मनुष्य घर्म के लिए मनुष्य नश्र्वर है उसी तरह विचार भी नश्र्वर है एक विचार को प्रचार. प्रसार की जरूरत होती है जैसे कि एक पौधों को पानी की नही तो दोनों मुरझाकर मर जाएंगे एक महान आदमी एक प्रतिष्ठित आदमी से इस तरह अलग होता है कि वह समाज का नौकर बनने को तैयार रहता है बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए गोष्ठी मे मुख्य रूप से विधायक जगदीश नरायन राय पूर्व विधायक अरशद खान, दीपचंद राम प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, महेंद्र यादव, जयहिंद यादव, पूनम मौर्या, श्रवण जयसवाल, श्याम नरायण बिंद, गप्पू मौर्या मनोज मौर्या, विजय सिंह बागी,शिवजीत यादव,भानू प्रताप मौर्या,शिवम,मेवालाल गौतम मालती निषाद, सोनी यादव उषा यादव संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया । विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में डा० भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन वृहस्पतिवार को उनके मूर्ति स्थल पर आयोजित किया गया जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहीं। कार्यक्रम के आरंभ में ग्राम प्रधान ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने बारी -बारी से उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। लोगों ने भारत माता की जय और भीमराव अम्बेडकर अमर रहें के नारे लगाए। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता संजीव सिंह ने लोगों से कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष हमारे लिये प्रेरणास्रोत है। उन्होंने 19 वीं एवं 20 वीं सदी में तमाम समस्याओं का सामना करते हुए विदेशों से इतनी ऊंची डिग्रियां हासिल की। लेकिन आज अपने घर से 400 मीटर दूरी पर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में मुफ्त की बेसिक शिक्षा के लिए बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय नहीं भेज पा रहें हैं । तो ऐसे में बाबा साहेब का सपना कैसे साकार होगा।जिस दिन आपका बच्चा विद्यालय नहीं जाता है बाबा साहेब का जीवन संघर्ष आप पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। समरसता के लिए शिक्षा और संगठन दोनों जरूरी हैं। कार्यक्रम स्थल पर शाम को मेले का और रात में रंगमंच का आयोजन होगा। आज के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण और बच्चे उपस्थित रहें।

Related

JAUNPUR 4651829638676004007

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item