हर घर के बच्चे को स्कूल से जोड़ने के लिए झोंकी पूरी ताकत

 जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे को नामांकित कराने के उद्देश्य से आदर्श प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूँ प्रथम,रामनगर के शिक्षकों ने नामांकन लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता आशीष श्रीवास्तव व एआरपी श्रीप्रकाश सिंह ने स्वयं अभियान की कमान संभालते हुए बृहस्पतिवार को मड़ियाहूं स्टेशन के आसपास के बस्तियों में डोर टू डोर संपर्क कर अभिभावकों को विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में विस्तार से बताया।

अभिभावकों से अपील किए कि आप अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय में कराएं। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता आशीष श्रीवास्तव एवं एआरपी श्रीप्रकाश सिंह के नेतृत्व में विद्यालय की पूरी टीम द्वारा जनपद में एक दिन में सर्वाधिक 54 बच्चों का नामांकन किया गया।प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा नि:शुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया ।श्रीमती वंदना सिंह,संतोष पटेल,श्रीमती साधना दुबे ने अभिभावकों को बताया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें। श्रीमती सत्यभामा देवी,राकेश यादव ने बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने नामांकन अभियान को सफल बताते हुए पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

Related

JAUNPUR 8491386237740244843

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item