एमएलसी चुनाव : पोलिंग पार्टियां पहुंची बूथों पर

जौनपुर। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को ब्लॉकों के लिए पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रट प्रेक्षागृह से रवाना की गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्वाचन में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि निष्पक्षता से कार्य करते हुए निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई पीठासीन अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। 

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथो पर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की गई है। कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक वस्तु लेकर बूथ में प्रवेश न करने पाए। सबकी अच्छे से तलाशी ली जाए। मतदान के दिन मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट क्षेत्र भ्रमणशील रहेंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 3000009034699344111

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item