पूविवि के छात्र-छात्राएं मूलभूत सुविधाओं से वंचितः उद्देश्य

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न विभाग के छात्रों ने पीने के पानी को लेकर छात्र नेता उद्देश्य सिंह व प्रिंस त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में कुलपति कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्र नेता उद्देश्य सिंह ने कहा कि छात्र मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। विश्वविद्यालय बड़े-बड़े लुभावने वादे करता है परंतु यह सब छात्रों के साथ केवल छलावा है। छात्रों को जब तक स्वच्छ और शीतल जल की समुचित व्यवस्था नहीं प्रदान कर दी जाती तब तक छात्र अनशन से नहीं उठेंगे। छात्र नेता प्रिंस त्रिपाठी ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों को प्रत्येक समस्या के लिए आंदोलनरत होना पड़ता है जो अत्यंत दुर्भाग्य का विषय है। छात्र विवि के उदासीन रवैए से लगातार परेशान हो रहे हैं। बता दें कि छात्रों ने शुक्रवार से क्रमिक अनशन की शुरुआत भी कर दी है। आये दिन छात्र अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलनरत रहते है परंतु विश्वविद्यालय के आश्वासन पर छात्र वापस हो जाते हैं। बता दें कि छात्रों से वार्ता के क्रम में सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. अमरेंद्र सिंह, डा. धर्मेंद्र सिंह, विधि संकाय के निदेशक मंगला प्रसाद यादव, डा. राजकुमार सोनी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा परंतु छात्र इस मांग पर अड़े रहे की जब तक पानी नहीं तब तक हम सभी आंदोलनरत रहेंगे। इस अवसर पर सुमित सिंह, प्रज्ञा गुप्ता, राजेश मौर्य, क्षितिज उपाध्याय, शशांक सिंह, विशाल चौरसिया, रुहिन रजा, उदैजा शेख, प्रियांशु शाहू, अखण्ड प्रताप सिंह, साहिल तिवारी, राजेश कुमार, सुजीत, विमल, शिवम, यतनदीप, शिवम शाहू, भास्कर उपाध्याय, रक्षित प्रताप सिंह, विशाल यादव, तत्सद समेत तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 8028908412599163054

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item