रालोद कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण जी की 35वीं पुण्यतिथि मनायी

जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 35वीं पुण्यतिथि सिंचाई विभाग स्थित डाक बंगले पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में मजदूर-किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। 

इस मौके पर सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष डा. सिंह ने पार्क में स्थित चौधरी साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात पार्टीजनों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। 
 आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्रगतिशील विचारधारा व बहुमुखी प्रतिभा के धनी चौधरी साहब का जन्म 23 दिसम्बर 1902 को गाजियाबाद जिले के नूरपुर गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। 29 मई 1987 को चौधरी साहब ने अन्तिम सांस ली। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन गांव के गरीब, पिछड़े व किसानों के लिए समर्पित कर दिया। स्वतंत्रता सेनानी से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक बने। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राम आसरे विश्वकर्मा, डा. एसए रिजवी, सुनील सिंह, प्रदीप तिवारी, विनय यादव, उपेन्द्र श्रीवास्तव, तारिक अली खान, अशोक यादव, रघुनाथ यादव, नवाज, दयाशंकर, सत्य नारायण आदि उपस्थित रहे।

Related

news 3114738936447783940

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item