‘‘रोजगार मेले‘‘ में 373 को मिली नौकरी

जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में निजी नियोजकों के सहयोग से 31 मई 2022 को ‘रोजगार मेला‘ का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस में किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियॉं सुधिवा स्पींस प्रा0लि0, ब्राईटफ्यूचर आग्रेनिक हर्बल्स एवं आयुर्वेंद प्रा0लि0, न्यू शक्ति बायो फर्टिलाइजर्स प्रा0लि0, नव भारत फर्टिलाइजर्स प्रा0लि0, सैडिक इण्डिया प्रा0लि0, मापल स्टाफिनिंग सल्यूशन प्रा0लि0, सीडाक इण्डिया प्रा0लि0, शामिल हुई, मेले में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की संख्या 556 रहीं, नियोजकों के द्वारा कुल 373 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को जिला सेवायोजन अधिकारी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया एवं बधाई देते हुए भविष्य में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया कि सेवायोजन कार्यालय में ‘कैम्पस सलेक्शन‘ प्रत्येक सोमवार किया जायेगा, सोमवार को अवकाश होने पर यहा अगले कार्य दिवस पर आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, रामसिंह मौर्य, जीतलाल मौर्य, श्रीमती हसन फात्मा, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय कुमार, चन्द्रशेखर प्रताप एवं कौशल विकास मिशन के एम0आई0एस0 मैनेजर शिवम सिंह आदि उपस्थित रहें।

Related

news 3140523550131957943

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item