रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

जौनपुर। जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को डा. गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं एसपी सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली बीएसए कार्यालय परिसर से शुरू होकर कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलंदगंज, नखास, सदभावना पुल, किला रोड से होते हुए पुनः बीएसए कार्यालय परिसर में पहुंचकर समाप्त हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल एवं एसपी सिंह ने संयुक्त रूप से सभी से अपील करते हुए कहा कि बिना हेलमेट बाइक एवं बिना शीट बेल्ट बांधे कार मत चलायें। सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है। जीवन रक्षा से बढ़कर कोई चीज नहीं है। रैली में उपस्थित सभी कार्यालय सहायक, एसआरजी, एआरपी और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, एआरपी, महिला पुरुष शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

Related

news 4485406541976582119

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item