जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल

जौनपुर। जफराबाद थाना  क्षेत्र के भूवाला पट्टी गांव में रविवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ।एक पक्ष की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की गई।इसके साथ ही मारपीट हुई।कई लोग घायल हुए। जिसमें जलते हुए दूध से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। 

 उक्त गांव निवासी मायाशंकर पटेल तथा महेंद्र पटेल के बीच काफी दिनों से महुआ के पेड़ तथा एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।इसका दोनों पक्षों के बीच न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। मायाशंकर के पक्ष का आरोप है की महेंद्र पटेल ने रविवार को झगड़ा करना शुरू किया। जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो कुछ बाहरी लोगों को बुलवा लिये।उसके बाद अपने घर से 100 मीटर दूर हमारे दुकान पर धावा बोलकर  गाली गलौज करते हुए दुकान में  तोड़फोड़ तथा मारपीट करने लगे। उधर महेंद्र पटेल का आरोप है कि मायाशंकर ने जलता हुआ दूध हमारी 32 वर्षीय पुत्री रेनू के ऊपर फेंक दिया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई है।जिसको गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।जबकि विपक्षियों का कहना है कि हमने दूध नहीं फेंका है। दूध गिरने से वह जल गई है।पुलिस को दोनों पक्षों ने तहरीर दी है।थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।।

Related

news 3763528126843781534

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item