सड़क से ठेले खुमचे वाले हटे तो पटरियों पर मोटर बाइक का कब्ज़ा

 खेतासराय(जौनपुर) सड़को से अतिक्रमण मुक्त के लिए जिला प्रशासन, नगर पंचायत और पुलिस ने भले ही मोर्चा संभाल लिया हो लेकिन पटरी पर ठेले खुमचे वालों के हटने के बाद टू व्हीलर ने कब्ज़ा जमा लिया है। बाकी कोर कसर तो ऑटो और अन्य सवारी वाहन पूरा कर देते है, जिस से ट्रैफिक जाम का कारण बन जाता है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोड तो बना लेकिन नाम मात्र पटरी होने की वजह से ठेले ख़ुमचे और फ़ल वाले नाली के ऊपर अपनी दुकान जमाने लगाने लगे।

 प्रदेश भर के एनएच, स्टेट हाइवे और नगर पंचायत लिंक रोड पर जाम और अतिक्रमण को लेकर योगी सरकार हरक़त में आ गया है। शासन की तरफ़ से आदेश मिलते ही प्रशासन ने नगर के ठेले,ख़ुमचे और घूमकर फ़ल लगाने वाले को बकायदा एलाउंस करके उन्हें हटा दिया। नाली पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कार्रवाई की चेतावनी नोटिस पकड़ा दी। सवाल खड़ा हो रहा है, क्या सब्जी और फ़ल लगाने वाले को हटा देने से अतिक्रमण ख़त्म हो जाएगा? प्रशासन की सख़्ती के बाद भी दुकानदारों, व्यसायिक प्रतिष्ठानों के सामने अस्थायी दुकान लगाने वालों की जगह मोटरसाइकिल खड़ी करने वालों ने कब्ज़ा जमा लिया है। ऑटो और यात्री बस बाज़ार में बेतरतीब खड़े होने से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो जा रही है। प्रशासन की क़वायद कितनी कारगर होगी ये तो आने वाला समय बताएगा।

Related

जौनपुर 4723180638745117298

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item