गृह विज्ञान की आन्तरिक परीक्षकों ने मूल्यांकन का किया बहिष्कार

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए मूल्यांकन केन्द्र पर गृह विज्ञान के मूल्यांकन कार्य का आंतरिक परीक्षकों ने बहिष्कार कर दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन किया। दो घंटे बाद मान-मनौव्वल कर किसी तरह मामला शांत हुआ। नए मूल्यांकन केंद्र पर स्नातक के मुख्य परीक्षाओं के गृह विज्ञान के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा था। इस दौरान गृहविज्ञान की करीब 90 आन्तरिक परीक्षक मूल्यांकन कार्य करने के साथ आरोप लगाया है कि उन्हें कापियां कम दी जा रही हैं, बाह्य परीक्षकों को मानक से अधिक मूल्यांकन कार्य कराए जा रहे हैं।

 मूल्यांकन जिम्मेदारों के ऊपर भेदभाव का आरोप लगाते हुए मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया और नारेबाजी प्रदर्शन करने लगी। मूल्यांकन कार्य में उनका कहना था कि बाह्य परीक्षकों और चहेतों को अधिक कापियां देकर मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है जबकि आंतरिक परीक्षकों को 75 फीसदी मूल्यांकन करने का अधिकार है जबकि बाह्य परीक्षको को 25 फीसदी का अधिकार है। कुल 1 लाख 40 हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। परीक्षकों ने कहा कि प्रैक्टिकल में भी चहेतों को सुविधा पहुंचाई जा रही है और आंतरिक परीक्षको को प्रैक्टिकल में कम मौका दिया जा रहा है। हालांकि इस दौरान मूल्यांकन समन्वयक समझा-बुझाकर मामला शांत करें और उन्हें आश्वासन दिया कि बाह्य परीक्षक को मूल्यांकन से रोक दिया गया। इस बारे में परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने कहा कि मूल्यांकन कार्य समय से निपटाने के लिए बाह्य परीक्षको को मौका दिया गया। आंतरिक परीक्षकों की संख्या में कमी थी। फिर हाल बहिष्कार करने वाले परीक्षकों की मांग को कल कुलपति के सामने बात रखी जाएगी।

Related

news 6916533354834848042

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item