नगर पालिका व पंचायतों के शेष कार्य अति शीघ्र होंः डीएम

 जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका एवं पंचायत द्वारा कराये जा रहे सौदर्रीकरण के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन नगर पंचायतों के निकायों के कार्य अवशेष हैं, उसको अतिशीघ्र टेंडर कराकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। साथ ही नियमानुसार टीम गठित कराकर कार्यों की गुणवत्ता की जांच करायें। 

उन्होंने वित्त आयोग और राज्य वित्त से किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा नगर पंचायतवार करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन निकायों में जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे शत-प्रतिशत पूर्ण करायें, अन्यथा अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि वर्तमान समय डिजिटल युग का है। ऐसे में अधिक से अधिक ट्रांजेक्शन डिजिटल माध्यम से कराने का प्रयास करें और आम जनमानस को डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट कुल्हनामऊ के स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7923033149194170800

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item