भारत विकास परिषद ने तम्बाकू न खाने की दिलायी शपथ

जौनपुर। भारत विकास परिषद ने विश्व तम्बाकू निषेध सप्ताह के अंतर्गत जिला कृषि भवन कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों सहित अन्य को तम्बाकू, गुटखा, दोहरा एवं ध्रुमपान का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता ने कहा कि तम्बाकू, गुटखा, शराब आदि के सेवन से शरीर मे तमाम तरह की बीमारियां के साथ धन की हानि होती है। दन्त रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्या ने बताया कि तम्बाकू, दोहरा में पड़े केमिकल से मुख के कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। 

कैंसर हास्पिटल में इस समय जो भी मरीज आ रहे हैं, सब तम्बाकू, दोहरा, गुटखा इत्यादि के प्रयोग से हो रहा है। इससे बचें और नियमित अपने मुख एवं दांतों की जांच कराते रहे तो बड़ी बीमारी से बच सकते हैं। इसी क्रम में परिषद द्वारा 4 साल पहले इस तरह के कार्यक्रम से प्रभावित होकर कृषि विभाग के एक कर्मचारी द्वारा ध्रूमपान छोड़ने पर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अवधेश गिरी ने कहा कि संस्था द्वारा लोगों को जागरूक करके शपथ दिलाने का कार्य 31 मई तक जगह-जगह चल रहा है। इसी क्रम में कृषि भवन में शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर शिव गुप्ता, सुजीत गुप्ता, डा. आशुतोष सिंह, संतोष अग्रहरि, नामवर यादव, दीपक यादव, गुलाब यादव, जितेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, राम मूरत, धर्मेन्द्र सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव दिलीप जायसवाल ने किया।

Related

news 5818302228044295260

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item