समय पर जांच व व्यायाम से कम होंगे उच्च रक्तचापः प्रो. वन्दना

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में मंगलवार को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया गया। इस अवसर पर प्रो. वंदना राय ने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष उच्च रक्तचाप के कारण 16 लाख लोगों की मौत हो जाती है। यह बीमारी दिन प्रतिदिन भयानक रूप लेते जा रही है। व्यायाम की कमी व शहरी दिनचर्या के कारण शहरों में ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले अधिक लोग तनाव के शिकार हो रहे हैं। इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है, क्योंकि उच्च रक्त चाप होने पर ये शरीर के सभी अंगों को प्रभावित करता है। मुख्य रूप से हृदय मस्तिष्क और किडनी को ज्यादा प्रभावित करता है। प्रतिवर्ष लाखों लोग हृदय से संबंधित बीमारियों व स्ट्रोक का शिकार होते हैं। 

उन्होंने कहा कि इस बीमारी के लिये अनेकों दवाएं उपलब्ध है जिन्हें समय पर लेने से इस बीमारी का प्रबंधन किया जा सकता है। डा. प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रतिदिन लगभग 30 मिनट से अधिक व्यायाम करने से हम पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को इस बात की शपथ दिलाई गई कि वह प्रतिदिन लगभग 30 मिनट तक शारीरिक व्यायाम अवश्य करेंगे। साथ ही अन्य लोगों को भी इस बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे। कार्यक्रम का संचालन शुभम सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अमृता चौधरी ने किया। इस अवसर पर रवि, गुरु प्रसाद, अनिकेत, आनंद, अजय, शिवम, सत्यम, अभिषेक, शिवांगी, ओजस्विनी, सुप्रिया, श्रेया, निधि, रेनू, सरोजिनी, प्राची, साधना, नंदिता, अनुराधा आदि उपस्थित रहे। 

Related

JAUNPUR 7600124360509041221

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item