सड़क सुरक्षा समिति ने शुरू किया जनजागरूकता अभियान

जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप कुटीर पीजी कालेज चक्के में सड़क सुरक्षा समिति का गठन हुआ जिसके नामित सदस्यों में एनसीसी अधिकारी डा. चित्रसेन गुप्ता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारीद्वय डा. श्रीनिवास तिवारी और डा. संजय यादव, रोवर और रेंजर प्रभारीद्वय डा. पूनम सिंह और डा. अनुज शुक्ल तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और पत्रकार पंकज मिश्रा को शामिल किया गया। 

सड़क सुरक्षा समिति ने जन जागरण कार्यक्रम के साथ अपने अभियान की शुरआत कर दी जिसके तहत लोगों को यातायात सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान करना, पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता द्वारा महाविद्यालयों में छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना इत्यादि शामिल है। महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा समिति का गठन सड़क सुरक्षा संबंधी सुझावों और जागरूकता हेतु किया गया है। यह समिति छात्र-छात्राओं व उनके माध्यम से अभिभावकों व नागरिकों में यातायात के नियमों व सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरुकता फैलाने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार 20 मई को दीवार पेंटिंग के माध्यम से चक्के, खालिसपुर आदि क्षेत्रों में नारे (स्लोगन) लिखकर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। यह वाल पेंटिंग रोवर रेंजर की महाविद्यालय इकाई द्वारा किया गया है। इस अवसर पर रेंजर लीडर पूनम सिंह, रोवर लीडर डा. अनुज शुक्ल, अजीत यादव, खुशी पाल आदि उपस्थित रहे।

Related

news 1802023175265219476

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item