प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह स्थापित है:शम्सी आज़ाद

जौनपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भाजपा नेता सैयद कौसर मेंहदी शम्सी आज़ाद ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह स्थापित हो चुका है। अपराधी या तो सलाखों के पीछे हैं या फिर थाने व न्यायालय में खुद को सरेंडर कर अपराध से तौबा करने की बात कर रहे हंै। प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी की सरकार शुरू हुई तभी से पूरा प्रदेश विकास के नये अध्याय की ओर तेजी से बढ़ रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है ऐसे में वे खास तौर पर अल्पसंख्यकों को भड़काने का काम कर रहे हैं हमें उनसे सतर्क रहने की जरूरत है। 

शम्सी आज़ाद ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार हो या प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार हो वोह जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। जिस तरह से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए ईडी व अन्य कंेद्रीय जांच एजेंसियां बड़े बड़े अधिकारी हो या फिर नेतागण हों किसी को भी बख्शने का काम नहीं कर रही है। झारखंड में जिस तरह से एक आईएस अधिकारी के सीए के पास से करोड़ो रूपये की करेंसी बरामद हुई वोह पूरी दुनिया ने देख लिया। दोनों सरकारें समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रही हैं ऐसे में वोह राजनीतिक दल परेशान नजर आ रहे हैं जो एक विशेष वर्ग के तुष्टिकरण की राजनीति करते चले आ रहे थे। आज देश की पहचान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर अलग बनाने का काम किया है। पश्चिमी देश हों या फिर अमेरिका या रूस सभी से भारत के अच्छे संबंध बने हुए हैं और इसका फायदा पूरे देश को मिल रहा है। कांग्रेस पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने साठ साल से ज्यादा देश पर राज किया हो आज उस पार्टी को अपना अध्यक्ष तक मिलना नसीब हो रहा है। जिस तरह से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया है उससे यह बात साबित हो चुकी है कि कांग्रेस अब अपनी अंतिम सांसे गिन रही है। प्रदेश में जिस तरह से माफियाओं, अपराधियों व अवैध सरकारी जमीनांे पर कब्जा करने वालों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चल रहा है उसको मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रांतों के नेताओं व प्रशासन ने भी अपनाना शुरू कर दिया है इससे ये बात साबित होती है कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के एजेंटे पर काम कर रही है। 

Related

JAUNPUR 5785732948154611766

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item