प्रशासन के उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की वाहन स्वामियों ने आक्रोश जताते हुए की निदा

जौनपुर। जन परिवहन संचालक संघ की बैठक रविवार को अध्यक्ष डा. दिनेश सिंह बब्बू के आवास पर हुई। इस मौके पर प्रशासन के उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की वाहन स्वामियों ने आक्रोश जताते हुए निदा की। चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो वाहनों व प्रपत्रों को सरेंडर कर दिया जाएगा। इसके बाद सभी हुसैनाबाद पहुंच इसे लेकर प्रदर्शन किया। दिनेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नगर पालिका परिक्षेत्र में बस स्टैंड सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। साथ ही यहां पेयजल, शौचालय व यात्री प्रतिक्षा-विश्राम स्थल को समुचित व्यवस्था करने के बाद वाहन स्वामियों को सौंपना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन के सारे प्रपत्र पूर्ण होने के पश्चात ही संचालन किया जाता है। बैठक में मुख्य रूप से महासचिव मित्रसेन सिंह, डाक्टर राजवीर सिंह राजा, श्रवण जायसवाल, रतन पाठक, ललित मोहन सिंह, गोरख यादव, विनोद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Related

news 2184523378914006185

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item