गांवों के विकास के लिए योगी सरकार कटिबद्ध : प्रिशू

 जौनपुर। बक्शा ब्लाक मुख्यालय सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों को गति देने को चार करोड़ 15 लाख रुपये का प्रस्ताव पेश हुआ। सदस्यों व ग्राम प्रधानों की बैठक ब्लाक प्रमुख मनोज यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में विकास पर जोर दिया गया। सदन की कार्रवाई शुरू होने के पूर्व बीडीओ राजीव गुप्त ने कार्य योजनाओं को पढ़कर सुनाया। 

बैठक के मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिशू ने सदन को आश्वस्त किया कि इस वित्तीय वर्ष में ब्लाक के विभिन्न गांवों में विकास की कड़ी से जोड़ा जाएगा। गावों में मंदिर व मस्जिद में सोलर लाइट लगवाई जाएंगी। कहा कि गांवों के विकास के लिए योगी सरकार कटिबद्ध है। धन की कमी आड़े नहीं आएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. जीके सिंह ने किशोरों को वैक्सीन लगवाने व तीसरा डोज लगवाने की सलाह दी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। 

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य महेंद्र कुमार यादव, राम आसरे गौतम, सुधीर सिंह, अमित पाठक, मनीलाल यादव, बेचू सिंह, एडीओ कृषि चंद्रिका यादव सहित अन्य मौजूद रहे। आभार ब्लाक प्रमुख ने जताया।

Related

news 1601887816771867172

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item