अभियान चलाकर मामलों का किया जाय निस्तारण : D.M

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा तहसील मछलीशहर का निरीक्षण किया गया। तहसील के भूलेख अभिलेखागार, कार्यालय तहसीलदार, सब रजिस्टार, कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य कार्यालयो के विभिन्न पटलों का विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि धारा 24, 116 के मामले अधिक संख्या में लंबित है, जिस पर उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर मामलों का निस्तारण किया जाए।  

 उन्होंने कहा कि 05 साल से पुरानी पत्रावली का प्राथमिकता से सुनवाई करते हुए निस्तारण कराया जाए ताकि आम-जनमानस को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जा सके। संग्रह कार्यालय के निरीक्षण के दौरान 10 बड़े बकायेदारों की जानकारी प्राप्त की और अमीन दारा सिंह को वसूली रजिस्टर अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने पाया कि तहसील में 35 अमीन कार्य कर रहे थे, लेकिन वसूली कम हो रही थी, उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए आमीन आशुतोष पाठक, शेषमणि त्रिपाठी एवं शहरी क्षेत्र के 02 अन्य अमीनो के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचना समय के अंतर्गत दे दी जाए। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी जन सूचना के तहत आए प्रार्थना पत्रों कि स्वयं समीक्षा करें और 01 सप्ताह में विस्तृत अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कंप्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि आगंतुकों के लिए टीन शेड लगवाने की व्यवस्था की जाए। सब रजिस्टर को निर्देश दिया कि 35 दिन में नामांतरण अवश्य हो जाना चाहिए।

Related

जौनपुर 1019297834405227590

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item