दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 11 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी

 जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के दरना गांव में बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष से 11 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों को हिरासत में लिया है। 

 रमेश का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही सतीश, प्रदीप, महंथू, सुधांशु, मोनू, प्रचीन, सनी, शेरबहादुर, बृजेश, सौरभ और एक अज्ञात द्वारा इकजुट होकर अनुसूचित जाति के शैलेश, विनोद, अभिषेक, आलोक, गोलू, जिगर और रमेश को पीटकर घायल कर दिया गया। छप्पर में आग भी लगा दिए। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक मनबढ़ों के द्वारा रास्ते में घेरकर सनी यादव और आदित्य यादव को पीटकर घायल कर दिया। खुद ही अपना छप्पर भी फूंक फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिए हैं। थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Related

news 7494820035367521992

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item