विज्ञान में किए गए नवाचार के लिए माधुरी जायसवाल हुई सम्मानित

 

जौनपुर। लखनऊ में शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन द्वारा 31 मई 2022 को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में विज्ञान में किए गए नवाचारों के लिए कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद, सिकरारा की सहायक अध्यापिका माधुरी जायसवाल को उप शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश अमरेंद्र सिंह ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व भी श्रीमती जायसवाल को विज्ञान में किए गए नवाचारों के लिए कई बार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। उनका कहना है कि विज्ञान को बच्चों के लिए सरल और रुचिपूर्ण बनाना ही उनका मकसद है जिससे बच्चों का झुकाव विज्ञान विषय की तरफ हो और वो उसे मनोरंजक विधियों से सीख सकें। कार्यशाला में विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम पर आधारित उनकी स्वरचित कविताओं का पी पी टी द्वारा प्रेजेंटेशन को बहुत सराहना मिली। कार्यशाला में संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय सिंह, शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नवाचारी शिक्षक भी उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 2784263768805725919

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item