खेतासराय क्रॉसिंग पर ट्रैक के बीच फंसे राहगीर, सांसत में आये लोग

यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर)उत्तर रेलवे लखनऊ वाया वाराणसी-फैज़ाबाद रेल प्रखण्ड के खेतासराय, दीदारगंज रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार की रात्रि एक एक्सप्रेस गाड़ी के गुजरने के पन्द्रह मिनट बाद दूसरी गाड़ी गाड़ी का सिग्नल होने पर गेटमैन द्वारा फाटक बन्द करने के दौरान क्रॉसिंग से गुज़र रहे करीब दो दर्जन लोग अपनी बाइक लेकर ट्रैक के बीच मे फंस गए।किसी तरह लोग अपना वाहन पार किए। रेलवे पुलिस की तऱफ से यातायात को गुजारने के लिए पुलिस का जवान न होने से लोग सवा घण्टे तक झूझते रहे। अब इंटरनेट मीडिया पर फंसे लोगों को वीडियो तेज़ी से वाइरल हो रही है।

बताया जाता है कि वाराणसी डिवीजन के खेतासराय-दीदारगंज   मार्ग पर स्तिथ गेट न. 55 सी पर रविवार की शाम 7: 43 मिनट पर स्टेशन मास्टर द्वारा शाहगंज से दून एक्सप्रेस की हरी झंडी मिलने पर गेट मैन ने फाटक बंद किया। गाड़ी के गुजरने के बाद गेट तो खुल गया। लेकिन लगन और दोहरीकरण के कंस्ट्रक्शन कार्य के चलते दो पहिया और चार पहिया वाहनों का तांता लग गया। लेकिन आगे निकलने की होड़ में यातायात व्यवस्था ध्वस्थ हो गई। जाम इस कदर रहा कि पैदल चलना भी मुश्किल रहा। उक्त मार्ग पर दोनों तरफ़ से वाहनों की पासिंग के चक्कर मे स्तिथि और चौपट हो गई। तभी 8:04 मिनट पर पटना कोटा का  सिग्नल हो गया। आननफानन में गेट मैन ने गेट बंद करने लगा तो करीब दो दर्जन बाइकर्स ट्रैक के बीच मे फंस गए। जिसे से लोग सांसत में आ गए। गेट मैन और अन्य लोगों की सहायता से किसी तरह ट्रैक को खाली कराया गया। अधिक हुजूम के चलते लोग जाम में बिलबिला उठे, जिम्मेदारों को कोसते दिखे। वही रेलवे पुलिस भी इस क्रॉसिंग की स्तिथि से भली भांति जानकरी होते हुए भी आंखे मुदे हुए है। यदि जिम्मेदारो द्वारा गाड़ी जाने के बाद दो कांस्टेबल की तैनाती कर दे तो ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके। करीब 9:15 मिनट तक लोग जाम में फंसे रहे। जाम के चपेट में आये कुछ सीरियस मरीज के परिजन मरीज को अपने हाथ मे उठाए पैदल ही अस्पताल के लिए जाते हुए दिखे।

Related

डाक्टर 5633433265488929775

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item