तेज गर्मी से धान की नर्सरी की विकास की गति धीमी

जौनपुर। जैसे- जैसे मानसूनी बारिश में विलम्ब हो रहा है धान की नर्सरी की सिंचाई किसान करके हरा भरा रखें हुये हैं किन्तु नर्सरी में धान की वृद्धि अपेक्षा के अनुरूप धीमी है।पूरे प्रदेश में छिटपुट बारिश ही हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून सप्ताह भर विलम्ब से चल रहा है।

25 जून तक अच्छी बरसात होने की सम्भावना जताई जा रही है।धान की नर्सरी की अपेक्षित वृद्धि रिमझिम बारिश में ही होती है। इससे धान की रोपाई में विलम्ब होगा। बरसात न होने से खरीफ की फसलों की बुआई भी पिछड़ रही है। मक्का,बाजरा, उड़द,अरहर,तिल आदि की बुआई समय से होने की सम्भावना कम है। गांव बामी के किसान शेर बहादुर सिंह कहते हैं कि नर्सरी को अवारा पशुओं से बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है पानी की तलाश में ये जानवर बाड़ तोड़कर अक्सर नर्सरी में घुस जाते हैं। गर्मी से बचने के लिए कुत्ते नर्सरी के खेत खूब लोट पोट करते हैं।

Related

जौनपुर 5692727350304150653

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item