एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स गाइड्स के बच्चो को भी योग से जोड़ा जाए : जिलाधिकारी

 जौनपुर। विश्व योग दिवस 21 जून की तैयारी के संदर्भ में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 14 जून से 20 जून 2022 तक सात दिवसीय अभ्यास को सकुशल संपन्न कराएं। 

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आम जनमानस को योगा का लाभ के बारे में जागरूक करते हुए समस्त विभाग योगाभ्यास करें। उन्होंने कहा की योग में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स गाइड्स के बच्चो को भी योग से जोड़ा जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित होकर योग के विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास करें। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में सभी ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक स्थानों पर योगा का प्लान कर ले। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधान व लेखपालों को योग अभ्यास के लिए प्रोत्साहित करें। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि जनपद के सभी पीएचसी, सीएचसी और हेल्थ वैलनेस सेंटर पर योग का अभ्यास करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में योग के माध्यम से विभिन्न बीमारियों का निदान संभव है। अतः सभी को योग से जोड़ें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि योग करते समय की फोटो आयुष कवच ऐप पर अपलोड करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा, जिला विकास अधिकारी बी०बी० सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला पंचायत राज अधिकारी, पतंजलि योग योगा ट्रेनर अचल हरिमूर्ति, सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 5431259797041716302

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item