शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहींः दिनेश यादव फौजी

 जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक क्षेत्र के कौवापार गांव स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान पर बुधवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी ने पुरस्कृत किया। 

प्रतियोगिता में प्रथम रिया पाल, द्वितीय अनमोल यादव, तृतीय रानी यादव को मिला। इसके अलावा श्रद्धा मौर्या, निखिल यादव, आंचल मौर्या, प्रिया पाल, सुरेश कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके पहले कार्यक्रम का आरंभ संविधान की प्रस्तावना के वाचन के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात् संस्थान के संचालक नितेश यादव ने मुख्य अतिथि दिनेश यादव फौजी का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि दिनेश यादव ने कहा कि जब से लाक डाउन लगा है, तब से नितेश यादव गरीब एवं असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर पुनीत कार्य कर रहे हैं। शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है। शिक्षा से ही सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक ज्ञान होगा। इस दौरान उन्होंने संस्थान के संचालक नितेश यादव को इस सराहनीय कार्य में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि नितेश यादव काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से मास्टर आफ सोशल वर्क की उपाधि प्राप्त करने के उपरांत 5 अगस्त 2020 से गरीब एवं असहाय बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम समाजवादी शिक्षण संस्थान के माध्यम से कर रहे हैं। इस अवसर पर दीपेन्द्र यादव, छोटू राजवंशी, सपना, जितेन्द्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4813777663775602769

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item