प्रवक्ता पद पर चयनित होकर कई होनहारों ने जनपद का मान बढ़ाया

 जौनपुर। जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले होनहारों ने जीआईसी में चयनित होकर परिवार व क्षेत्र सहित पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। उनके परिचितों व नाते-रिश्तेदारों ने बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। 

मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के भिदुना निवासी राम आसरे सिह के पुत्र सौरभ सिंह ने जीआईसी प्रवक्ता परीक्षा में टाप किया है। उनकी सफलता से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहोल है। लोग सौरभ सिंह सहित उनके परिवार को बधाइयां दे रहे हैं। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश राजकीय इंटर कालेज प्रवक्ता परीक्षा का परिणाम लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा घोषित किया गया। परीक्षा में सौरभ ने रसायन विज्ञान विषय में पहला स्थान हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है। सौरभ जिला मुख्यालय के जजेज कालोनी में रहते हैं लेकिन मूल रूप से भिदुना मछलीशहर के निवासी हैं। इनकी माता सुषमा सिंह जूनियर हाईस्कूल पित्तूपुर मुफ्तीगंज में अध्यापिका हैं। वे अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और मित्रों को देते हैं। उनकी सफलता पर भाजपा नेता राजेश सिह, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष चन्द्रेश यादव, मनोज सिह, राकेश सिंह आदि ने बधाई दिया है। महराजगंज संवाददाता के अनुसार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजकीय इंटर कालेज प्रवक्ता रसायन विज्ञान पद पर नवीं रैंक पर निशांत शेखर सिंह का चयन होने की सूचना पर ग्रामीणों एवं स्वजनों में प्रसन्नता फैल गई। क्षेत्र के आनापुर ग्राम पंचायत निवासी कंपोजिट विद्यालय अहिरौली के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र सिंह के पुत्र का चयन राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता पद पर होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, सुशील उपाध्याय, राजेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजमणि गौतम, उमरेन्द्र प्रताप सिंह, जगन्नाथ गुप्ता सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया है।

Related

news 166975760243227520

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item