जिलाधिकारी ने घायल छात्रा के बुलन्द हौंसले पर किया सम्मानित

जौनपुर। नगर के जमालपुर की हाईस्कूल की छात्रा प्रीति मौर्या बोर्ड परीक्षा के दौरान सड़क दुघर्टना में गम्भीर रूप से घायल हो गई थी जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। दुघर्टना के बाद परिजनों की गुहार पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा के नेक पहल पर छात्रा को बोर्ड परीक्षा के पेपर सेटर पर एम्बुलेंस में बैठकर देने की अनुमति मिली थी। घायल छात्रा ने अपने हौसले पर हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा एम्बुलेंस में बैठकर देकर एक मिशाल कायम की थी जिसकी चर्चा चारों तरफ लोगों के जुबान पर है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर प्रीति ने 65 प्रतिशत अंक से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा उत्तीर्ण करने पर घरवालों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने अपनी बेटी की हिम्मत एवं लगन की सराहना करते नहीं थक रहे। वहीं घर वाले जिलाधिकारी की नेक पहल की सराहना कर रहे हैं। छात्रा के हौसले को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष वर्मा एवं उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल ने छात्रा को सम्मानित करते हुये उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

Related

जौनपुर 2635089570183207646

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item