संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की कार्ययोजना समय से तैयार कर ली जाए : D.M

 जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने 01 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाने का निर्देश दिया । 

 बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान को पूरी गंभीरता से आयोजित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि आगामी जुलाई माह में विशेष मनाये जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की कार्ययोजना समय से तैयार कर ली जाए तथा स्वास्थ्य स्टाफ को अभियान से पूर्व प्रशिक्षित कर लिया जाए। उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि समय से माइक्रोप्लान तैयार करवा कर नोडल विभाग (स्वास्थ्य विभाग) को समय से उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी द्वारा पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया गया कि झाड़ी कटान, हैंडपंप रिपेयर, हैंडपंप प्लेटफार्म रिपेयर, एंटिलार्वा/फॉगिंग कार्यवाही ग्रामीण क्षेत्रो में नालियो की सफाई का कार्य प्रमुखता से और प्रभावी ढंग से कराया जाए। इसमे ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए। इसी प्रकार अन्य सहयोगी विभागों तथा नगर विकास विभाग द्वारा वार्डों में फागिंग, लारर्वा साइडल छिड़काव व कूड़ा उठान, नाला नालियों की सफाई कराई जाएगी।

 दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगों से संबंधित समस्त योजनाओं का प्रचार प्रसार, कृषि एवं सिंचाई विभाग द्वारा जमे हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकना तथा सिंचाई के वैकल्पिक उपायों पर अपनी तकनीकी सलाह देना मच्छर रोधी पौधों का उगाया जाना, नेहरो तथा तालाबों के किनारे उगी वनस्पतियों को प्रत्येक पखवाड़े से हटाना, खेतों में मच्छरों के प्रजनन को रोकने पशुपालन विभाग द्वारा सूअर पालकों/कम करने हेतु नई तकनीकों के प्रयोग मदद उपलब्ध कराने को कहा। 

 महिला एवं बाल विकास द्वारा अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र पर संदर्भित करना, जिला उद्यान विभाग द्वारा मच्छर विकर्षी पौधों का रोपण से सम्बंधित कार्य प्रभावी ढंग से कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि फील्ड में जाकर स्वयं कार्य की गुणवत्ता, धरातलीय हकीकत को देखेंगे और शत-प्रतिशत कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। बैठक में उपस्थित नगरपालिका/नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शहरी क्षेत्रों में सभी नाले नालियो की सफाई सुनिश्चित करवा ली जाए कही भी जल भराव की स्थिति नही पैदा होनी चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी भू० एवं राजस्व रजनीश राय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा अन्य सहयोगी विभागो के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 857314271294862239

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item