सदर तहसील के एक लेखपाल पर गड्ढा पटवाने के नाम पर 5 हजार रूपए मांगने का लगा आरोप

 


केराकत। जलालपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी विवेक सिंह ने हल्का लेखपाल पर 5 हजार रूपयों की मांग का आरोप लगाते हुए तहसीलदार केराकत को एक प्रार्थना पत्र दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार केराकत ने तहसीलदार सदर से फोन पर बात की और लेखपाल के विरुद्ध जांच करवाकर उचित कार्रवाई करने का पीड़ित को आश्वासन दिया। 

दरअसल बीते शनिवार को जलालपुर थाने पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जलालपुर थाने पर समाधान दिवस प्रभारी के रूप में तहसीलदार केराकत अमित कुमार त्रिपाठी मौजूद थे और लोगों की समस्या सुन रहे थे इसी बीच जगदीशपुर निवासी विवेक सिंह ने भी एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या सुनाई। विवेक सिंह की समस्या थी कि उनके पुस्तैनी भूमि पर उनके पट्टीदार ने मई महीने में एक गड्ढा खोदकर उसमें नाली का पानी बहाने लगे। विवेक सिंह ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि एक हफ्ता बाद बेटी की शादी है शादी बीत जाने के बाद हम लोग गड्ढे को पाट देंगे परंतु शादी बीत जाने के बाद भी वह लोग गड्ढा नहीं पाटे। तहसीलदार केराकत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गड्ढा पटवाने का लिखित आदेश करने के बाद तहसील सदर के जगदीशपुर गांव के हल्का लेखपाल अजित सिंह को मौके पर जाकर गड्ढा पटवाकर समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया। आरोप है कि हल्का लेखपाल अजीत सिंह ने पहले पीड़ित को एक-दो दिन तक दौड़ाया उसके बाद पीड़ित से गड्ढा पटवाने की एवज में 5 हजार रूपयों की मांग की और रुपया न देने पर समस्या का समाधान कराने से साफ मना कर दिया।

Related

JAUNPUR 4988770341017746372

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item